जय श्रीमन्नारायण.
2025 मे दिवाली कब मनाया जाये..
आज कल सभी तिथियों पर विवाद ही चलता रहता हैँ. परन्तु आपको हम एक चीज बता देंना चाहते हैँ तिथियो के विवाद पे पड़ना ज्योतिष के बड़े विद्वानों का कार्य हैँ. हमको आपको सरलता से जो अपने कुल पुरोहित जी बोलें उसी मे आस्था रखनी चाहिए. सोशल मीडिया पर अलग अलग लोग क्या बोल रहें हैँ उसपे ध्यान नहीं देना चाहिए. इसी मे आपका कल्याण है

दीपावली प्रधान रूप से 20 तरीख को ही मनाया जायेगा…
अब थोड़ा ये भी जान लो की 21 को क्यूँ नहीं मना सकते?
दीपावली शाम के समय प्रदोष काल मे मनाई जाती हैँ
प्रदोष काल मतलब शाम के समय सूर्यास्त के बाद को प्रदोष काल कहा जाता है
शाम के समय नित्य का पूजा पाठ धार्मिक सज्जन इस समय पर करते हैं
इस परंपरा के अनुसार 21 तारीख को शाम को 5:00 बजे के बाद अमावस्या खत्म हो जा रही है एवं प्रतिपदा लग जा रहा है
जब हमें दीपक जलाना होगा उस समय अमावस्या रहेगी ही नहीं तो काहे की दिवाली..
बाकी कुछ आचार्य लोग उदया तिथि के माध्यम से 21 तारीख को दिवाली मान रहे हैं
तो निष्कर्ष के रूप में मैं यही कहूंगा कि घर का पूजन घर की दीपावली रात्रि को जो दिया जलाना होता है वह 20 तारीख को आप मनावे..और अपने फैक्ट्री ऑफिस इत्यादि पर जो पूजन करना हो तो 21 तारीख को शाम 5:00 बजे के पहले पहले कर लेवे..
Read -> करवा चौथ (करक चतुर्थी-व्रत) का शास्त्रीय स्वरूप – Karva Chauth
आप सभी दीपावली की बहुत सारी शुभकामनायें…
Jay sitaram 🙏
Bahut sundar ♥️
Share more 🙏🚩